Shardiya Navratri 2023 : नवरात्र के पहले दिन घर बैठे कीजिए ईडाणा माता के दर्शन - ईडाणा माता मंदिर
Published : Oct 15, 2023, 12:05 PM IST
उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में भी शारदीय नवरात्रि की धूम है. शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित ईडाणा माता मंदिर में रविवार सुबह से ही श्रद्धालु माता रानी के दर्शन व पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन यहां माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि आज के दिन यहां पूजा करने वाले भक्तों की देवी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं. यही वजह है कि आज के दिन यहां उदयपुर व राजस्थान के इतर देश-दुनिया से श्रद्धालु देवी दर्शन व पूजन के लिए यहां आते हैं. मंदिर के पुजारियों ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन माता रानी ने अग्नि स्नान किया और उसके बाद उनका भव्य श्रृंगार होने के उपरांत पूरे विधि-विधान से महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.