कुचामन को जिला बनाने की घोषणा पर लोगों ने अलग अंदाज में दिया सीएम को दिया धन्यवाद - कुचामन वासियों ने सीएम को दिया धन्यवाद
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुचामन और डीडवाना को जिला बनाने की घोषणा की है जिससे कुचामन के लोग उत्साह से लबरेज हैं. रविवार को कुचामन के लोग बड़ी संख्या में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की अगुवाई में सीएम आवास पहुंचे और उनका आभार जताया. आज सुबह से ही उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के आवास पर कुचामन, नावां, परबतसर और मकराना इलाके के लोग जुटने शुरू हो गए थे. उन्होंने महेंद्र चौधरी का भी आभार जताया. शाम को महेंद्र चौधरी के आवास से काफी संख्या में लोग ढोल-नगाड़े पर नाचते गाते सीएम आवास पहुंचे. लोगों ने सीएम गहलोत सूत की माला भेंट की. इसके साथ ही चरखा, हल और सीएम की बड़ी फोटो भी भेंट की. सीएम ने भी क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया.