ट्रांसफार्मर से कॉपर और तेल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
विराटनगर (जयपुर). भाबरू थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी करने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मुकेश बावरिया पावटा इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी से वारदात के दौरान प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है. थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि मार्च माह में थाना इलाके के जाजे कला गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी होने के संबंध में जेईएन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर कोटपुतली, शाहपुरा, प्रागपुरा, सरूण्ड और भाबरू इलाके में चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपी दिन में रेकी कर रात के समय गांव के बाहर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की लाइट काटकर उसका तेल और कॉपर चुराकर फरार हो जाते थे. फिलहाल, पुलिस वारदात में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.