उदयपुर में निर्जला एकादशी पर भगवान जगदीश के दर पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था - निर्जला एकादशी का महत्व
उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में निर्जला एकादशी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भगवान जगदीश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते बनी, जहां श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. जगदीश मंदिर के पुजारी राम गोपाल ने बताया कि निर्जला एकादशी का महत्व सभी एकादशी में सबसे अधिक होता है. इसे भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन पांडवों के भाई भीम ने निर्जल व्रत करके श्री हरि विष्णु को प्रसन्न किया था. साथ ही इस एकादशी का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने निर्जला एकादशी पर निर्जल व्रत रखा था.