दौसा दौरे पर मंत्री मुरारीलाल मीणा, बोले- बजट टाइम पर पेश होगा और सरकार रिपीट होगी - Rajasthan hindi news
कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा शनिवार को दौसा दौरे (Murari Lal Meena on Dausa tour) पर रहे. यहां डाक बंगले में जन सुनवाई के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बजट निर्धारित समय पर ही आएगा केवल विधानसभा सत्र जनवरी में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि बजट टाइम पर पेश होगा और अच्छा होगा. आगामी 2023 के चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और सरकार रिपीट होगी. इस्तीफा प्रकरण पर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जिन्होंने इस्तीफा दिया है वह वापस ले लेंगे और उन्होंने तो इस्तीफा दिया भी नहीं था. मंत्री मुरारीलाल ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करती है. उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है. आक्रोश कांग्रेस के लिए नहीं भजपा के लिए है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST