सांसद निहालचंद मेघवाल ने नग्गी पोस्ट और हिंदुमलकोट को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की उठाई मांग
श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान श्रीगंगानगर में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सीमा दर्शन योजना के तहत भारत पाक सीमा पर स्तिथ नग्गी पोस्ट और हिंदुमलकोट पोस्ट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई. मेघवाल ने कहा कि नग्गी पोस्ट पर 1971 में युद्ध में 21 सैनिक शदीद हो गए थे, जिसकी याद में एक स्मारक बनाया गया है. यही नहीं इन शहीदों की याद में हर वर्ष 28 दिसम्बर को मेला भी लगाया जाता है. इस पोस्ट पर एक मंदिर भी बनाया गया है. इसी तरह हिंदुमलकोट पोस्ट को भी पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा सकता है. सांसद ने कहा कि हिंदुमलकोट में आज भी पुरानी रेल लाइन और रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग मौजूद है, जिसे देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं. गौरतलब है कि श्रीगंगानगर जिले का काफी लम्बा इलाका भारत पाक सीमा से सटा हुआ है. अनूपगढ़ क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध लैला मजनू की मजार भी है, जहां दूर-दूर से लोग मन्नतें मांगने आते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST