राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सांसद निहालचंद मेघवाल ने नग्गी पोस्ट और हिंदुमलकोट को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की उठाई मांग

By

Published : Dec 13, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान श्रीगंगानगर में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सीमा दर्शन योजना के तहत भारत पाक सीमा पर स्तिथ नग्गी पोस्ट और हिंदुमलकोट पोस्ट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई. मेघवाल ने कहा कि नग्गी पोस्ट पर 1971 में युद्ध में 21 सैनिक शदीद हो गए थे, जिसकी याद में एक स्मारक बनाया गया है. यही नहीं इन शहीदों की याद में हर वर्ष 28 दिसम्बर को मेला भी लगाया जाता है. इस पोस्ट पर एक मंदिर भी बनाया गया है. इसी तरह हिंदुमलकोट पोस्ट को भी पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा सकता है. सांसद ने कहा कि हिंदुमलकोट में आज भी पुरानी रेल लाइन और रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग मौजूद है, जिसे देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं. गौरतलब है कि श्रीगंगानगर जिले का काफी लम्बा इलाका भारत पाक सीमा से सटा हुआ है. अनूपगढ़ क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध लैला मजनू की मजार भी है, जहां दूर-दूर से लोग मन्नतें मांगने आते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details