राजस्थान

rajasthan

चलती कार में लगी भीषण आग

ETV Bharat / videos

चलती कार में लगी भीषण आग, दो लोगों ने कूद कर बचाई जान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 5:28 PM IST

उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान कार में दो लोग मौजूद थे, जिन्होंने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार शहर के सूरजपोल चौराहे पर एक कार मंडी की तरफ से चौराहे की तरफ आ रही थी. जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कार आग के गोले में तब्दील हो चुकी थी. अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details