कंपकपा रही है राजस्थान की सर्दी, माउंट आबू का पारा @ 0 - माउंट आबू का पारा
प्रदेश में सर्दी का प्रकोप अब बढ़ने लगा है. राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट देखी गई. पारा लुढ़क कर जमाव बिंदु पर आ गया. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद लोगों की धुजनी छूट गई. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं के प्रकोप से माउंट आबू का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अल सुबह मैदानी इलाकों सहित घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ जमी पाई गई. माउंट आबू का गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST