राजस्थान

rajasthan

विधायक बालमुकुंद ने सुनी फरियादी की फरियाद

ETV Bharat / videos

गले में मटकी और सिर पर चप्पल, अनोखा प्रदर्शन कर रहे शख्स को विधायक बालमुकुंद ने कैसे किया 'हैंडल', देखें VIDEO - Rajasthan Hindi News

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 10:34 AM IST

जयपुर. हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने कामों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान विधानसभा के बाहर का है, जहां एक व्यक्ति अपने सिर पर चप्पल बांधकर और गले में काली हांडी लटका कर अपनी शिकायत लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचा था. विधायक ने खुद की गाड़ी रोक उसकी सुनवाई की और उसकी समस्या को सीएम तक पहुंचाने के लिए उसे आश्वस्त किया. 

दरअसल, विधानसभा के बाहर एक युवक सिर पर चप्पल और गले में हांडी बांधकर पहुंचा था. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरिमोहन मीणा बताया. इस दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने युवक की हालत देखकर गाड़ी को रुकवाया और युवक की परेशानी सुनी. पीड़ित युवक ने बताया कि भीलवाड़ा में वो बालिकाओं को पढ़ाता था. उसने आरोप लगाया कि उसे किसी अधिकारी ने हटा दिया. भाजपा विधायक ने युवक के सिर पर रखी चप्पल और गले में लटकी हुई हांडी को अपने हाथों से उतारा और गाड़ी में रखे हुए अपने गमछे को पीड़ित युवक के सिर पर बांध दिया. विधायक ने पीड़ित युवक की समस्या को ध्यान से सुना और उसकी समस्या को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि यह पुरानी सरकार नहीं है. यह भाजपा सरकार है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details