राजस्थान

rajasthan

मंत्री रामलाल जाट

ETV Bharat / videos

पीएम मोदी झूठ बोलकर देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं- रामलाल जाट - Ramlal Jat says PM Modi is making people fool

By

Published : Aug 9, 2023, 1:12 PM IST

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री रामलाल जाट उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रामलाल जाट ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस पवित्र मौके पर राहुल गांधी मानगढ़ धाम आ रहे हैं. मानगढ़ धाम के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी ने ही काम किया है. संसदीय सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की यह पहली जनसभा है. जिसके माध्यम से देश में कई संदेश दिए जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुष्टिकरण और वंशवाद भारत छोड़ो के बयान पर भी रामलाल जाट ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलकर देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. देश की जनता को पता है कि तुष्टिकरण की राजनीति कौन सी पार्टी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details