सांवरिया सेठ के दानपात्र से निकले अब तक 6 करोड, नोटों की गिनती का देखें वीडियो - Sanwaria seth chittorgarh donation latest news
मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवरिया जी सेठ का दान पात्र खोला गया. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवरिया सेठ राजभोग आरती के पश्चात सांवलिया सेठ का भंडार खोला गयाl जिसमें 6 करोड़ 41 लाख 25 हजार रूपयें की राशि की गिनती की गई. शेष राशि की गणना का दौर अमावस्या के बाद सोमवार को शुरू होगाl छोटे नोट एंव सिक्कों एवं सोना चांदी का तौल व ऑनलाइन कार्यालय जमा भेट राशि की गणना अमावस के बाद की जाएगी. इस मौके पर मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भेरू लाल गुर्जर, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली एवं मंदिर बोर्ड के सदस्य शंभू सुथार, ममतेष शर्मा, अशोक शर्मा, श्री लाल कुलमी भेरूलाल सोनी एवं मंदिर के कर्मचारी आदि भी मौजूद थे. बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ की महिमा अब मेवाड़ से बाहर तक पहुंच गई है और गुजरात महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल कर्नाटक सहित देश के विभिन्न इलाकों से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है कि आज भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से प्रतिमाह लगभग दस करोड़ तक की धनराशि प्राप्त हो रही है. इस राशि को मंदिर मंडल मंदिर के खर्चों के साथ आसपास के 16 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर खर्च करती है.