हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, बजरंगबली को पहनाई गई 1111 मीटर की मेवाड़ी पगड़ी
उदयपुर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर उदयपुर में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किया गया. यहां कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवंत रखते हुए श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से 1111 मीटर की मेवाड़ी पगड़ी बजरंगबली को धारण कराई गई. साथ ही एक शोभायात्रा भी निकाली गई. शोभायात्रा रवाना होने से पहले मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी श्री मंशापूर्ण हनुमान के दर्शन को पहुंचे. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने संकट-मोचन की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया. इस दौरान बड़ी तादाद में भक्तों मौजूद रहे. पूजा अर्चना के बाद धूम-धाम से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया.