मेवाड़ में अच्छी बारिश के लिए महाप्रसादी का आयोजन, देखें वीडियो - Mahaprasadi for good rain in udaipur rajasthan
राजस्थान की उदयपुर में मेनारिया समाज के लोगो ने अच्छी बारिश के लिए भगवान श्री चारभुजा जी की महाप्रसादी का आयोजन किया. रविवार को मेनारिया समाज ग्राम सभा, पानेरियों की मादड़ी ने इसका आयोजन किया. समाज के अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया ने बताया कि मेनारिया समाज ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छी वर्षा की कामना एवं देश की खुशहाली के लिए भगवान चारभुजा जी की महाप्रसादी का आयोजन किया. जिसमें मेनारिया समाज के सभी परिवारों ने अपना अंशदान दिया. रविवार को 11 क्विंटल प्रसाद बनाया जिसमें चूरमा, चावल एवं दाल बनाये गए. महाप्रसादी में लगभग 6000 महिलाऐं, पुरुष एवं बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसे सफल बनाने में समाज के सभी पदाधिकारी, बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं का विशेष योगदान रहा. प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया रियासत काल से कृषि पर निर्भर थे और जब बारिश नहीं होती तब हम इंद्रदेव को खुश करने के लिए चारभुजा जी की प्रसादी का आयोजन करते आ रहे है. शाम को प्रसाद तैयार होने के बाद बड़े चौराहे स्थित ठाकुर जी के मंदिर पर भगवान चारभुजा जी के भोग लगाने के उपरान्त गाजे बाजे के साथ सभी माताएँ बहनों ने गीत गाते हुए एवं भगवान चारभुजा जी के जयकारे के साथ होली चौक नोहरे में आए. उसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.
TAGGED:
Udaipur latest news update