बस्सी की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - Rajasthan Hindi News
जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके में गुरुवार शाम को नई रीको एरिया स्थित गोविंद प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग से फैक्ट्री में रखा प्लाईवुड व अन्य सामान (Massive Fire Broke Out in a Plywood Factory) जलकर राख हो गया. सूचना पर दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. आग से पूरी की पूरी फैक्ट्री ही जलकर राख में तब्दील हो गई. वहीं, इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है. हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST