राजस्थान

rajasthan

झुंझुनू जिले में भी खासा उत्साह रहा

ETV Bharat / videos

Mann Ki Baat : झुंझुनू में भाजपा नेता बोले- प्रधानमंत्री का एक-एक शब्द आमजन के लिए बन रहा वरदान - नरेंद्र मोदी के मन की बात

By

Published : Apr 30, 2023, 3:33 PM IST

झुंझुनू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर रविवार को झुंझुनू जिले में भी खासा उत्साह रहा. गांधी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए बड़ी संख्या में आमजन सहित झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, भाजपा प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी और काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने बताया कि मन की बात से आम आदमी और भाजपा कार्यकर्ताओं को सीखने को मिल रहा है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं में नया संचार पैदा हो रहा है. महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने काफी संख्या में महिलाओं को लेकर भी योजनाएं चलाई हैं, जिसमें मुख्य योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है, जिससे आज देश भर में बेटियां सुरक्षित हैं. महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात को हम आम आदमी तक ले जाएंगे और हर महीने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनेंगे. यह हमारा विश्वास है. जिले में भाजपा के 209 शक्ति केंद्रों पर मन की बात सुनी गई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details