महाकाल ने किया नगर भ्रमण, झांकियों के साथ अखाड़े भी रहे शामिल - महाकाल ने किया नगर भ्रमण
Published : Aug 29, 2023, 6:30 PM IST
बारां में महाकाल भक्त मंडल की ओर से मनिहारा महादेव से भूतेश्वर मंदिर तक सावन के आखिरी सोमवार को महाकाल की सवारी निकाली गई. इसमें महाकाल नगर भ्रमण पर निकले. मनिहरा महादेव पर महा आरती के साथ महाकाल बाबा की सवारी गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई. जिसमें विभिन्न झांकियां और अखाड़े भी शामिल रहे. प्रशासन की ओर से पुलिस बैंड भी शोभा यात्रा में शामिल किया गया. इसमें शिव बारात व भस्म आरती सहित कई झांकियां शामिल थीं. बाबा महाकाल की सवारी अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क व अंबेडकर सर्किल होती हुई निकली. सवारी का शहर में जगह-जगह विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उमड़े. इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे.