Rajasthan Politics : महादेव सिंह खंडेला ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, कहा - बेटे के लिए कांग्रेस से मांगेंगे टिकट
सीकर.जिले के खंडेला से विधायक व राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने रविवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो अबकी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपने बेटे गिरिराज के लिए टिकट मांगेंगे. फिलहाल उनका बेटा प्रधान है. बता दें कि महादेव सिंह खंडेला कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और छह बार खंडेला से विधायक रहे हैं. इसके साथ ही एक बार सीकर से सांसद और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. पिछली बार टिकट नहीं मिलने पर लिए वो निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इससे पहले 2013 के चुनाव में उन्होंने बेटे को टिकट दिलवाया था, लेकिन उनके बेटे को पराजय का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, 2018 में पार्टी ने महादेव सिंह को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गए. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पाले में चले गए. महादेव सिंह खंडेला सीकर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी नेता माने जाते हैं. अबकी उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय है और अपने बेटे के लिए कांग्रेस से टिकट मांगेंगे.