राजस्थान

rajasthan

अजमेर में लोगों ने किया हनुमान चालिसा

ETV Bharat / videos

आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकान का विरोध, लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - Rajasthan Hindi News

By

Published : Apr 13, 2023, 4:33 PM IST

अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित चिश्तिया विला क्षेत्र में शराब की नई दुकान खोले जाने के विरोध में क्षेत्र के लोग लामबंद हो गए हैं. लोगों ने विरोध स्वरूप टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धरना स्थल पर मौजूद क्षेत्र की महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर आबकारी विभाग को सद्बुद्धि देने की कामना की. क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खोलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा. महिलाओं और बच्चियों का आना-जाना दुभर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राजा साइकल चौराहे पर समीप ही दो शराब की दुकान हैं, जबकि तीसरी दुकान खोले जाने की योजना है. यह सरासर गलत है. 

सूचना पर पार्षद नरेश सत्यावना भी मौके पर पहुंचे और शराब की दुकान खोले जाने पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की माताएं-बहने शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रही हैं. दुकान के समीप ही गुरुद्वारा, स्कूल और कोचिंग सेंटर हैं. ऐसे में यहां शराब दुकान नहीं खोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो अपने वार्ड की जनता के साथ खड़े हैं. जब तक आबकारी विभाग यहां से शराब की दुकान को हटाने के आदेश नहीं देता, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details