Burning car in Jhalawar: धूं धूं कर जली कार, बाल बाल बचा सवार...देखें वीडियो! - धूं धूं कर जली कार
झालावाड़ झालरापाटन मार्ग पर बुधवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई (Burning car in Jhalawar). देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में पूरी कार कबाड़ में तब्दील हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार चालक को जब इसकी भनक लगी तो वह तुरंत कार से बाहर निकल गया अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी. कार हॉन्डा शोरूम के सामने सिटी फोरलेन से गुजर रही थी. झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन झालावाड़ से अकलेरा की ओर जा रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST