पेपर लीक मामले में जमकर बरसे कटारिया, गहलोत सरकार को बताया भ्रष्ट - Gulab Chand Kataria called Gehlot govt corrupt
अजमेर जिले के मसूदा में भाजपा की जन आक्रोश सभा को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria slammed Gehlot Govt) और सांसद भागीरथ चौधरी ने संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, लूट, डकैती आम बात है. राज्य सरकार परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले (Paper leak case ) में बिल्कुल फेल हो चुकी है. ये भ्रष्ट सरकार है. जब तक पेपर आऊट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा. अगर आप सही जांच कराना चाहते हैं तो केंद्र सरकार को बोलकर सीबीआई जांच कराएं. सभा को संबोधित करने से पहले नेता प्रतिपक्ष का 21 किलो की माला पहनाई गई. इस दौरान अजमेर जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, जन आक्रोश यात्रा के संयोजक नवीन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST