New Year 2023 : साल के पहले दिन भगवान एकलिंगजी के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़ - भगवान एकलिंगजी के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
उदयपुर झीलों की नगरी उदयपुर में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में सैलानी नए साल पर घूमने आए हैं. शहर में चौतरफा खुशी का माहौल है तो वहीं, साल के पहले दिन मेवाड़ के आराध्य देव (Lord Eklingji the deity of Mewar) भगवान एकलिंगजी के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार देखते बनी. जहां भक्त एक-एक कर भगवान एकलिंगजी के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत (Lord Eklingji Temple of Udaipur) किए. इस दौरान भक्तों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST