बिजली के पोल पर चढ़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त, देखें वीडियो
जोधपुर के करवड थाना क्षेत्र के देसूरिया खारलोन गांव में छत्तीसगढ़ से मजदूरी करने आया श्रमिक (Labour climbed atop electric pole in jodhpur ) सुबेराम गुरुवार सुबह बिजली के पोल पर चढ़ गया. सूचना मिलने पर करवड थाना के एसआई रामलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर बिजली आपूर्ति बन्द कराया. मौके पर पहुंची नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने समझाइश कर मजदूर को नीचे उतारा और इलाज के लिए एमडीएमएच भेजा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST