राजस्थान

rajasthan

kumar vishwas on rahul gandhi membership

ETV Bharat / videos

सीकर कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने पढ़ी सियासी कविता ! राहुल गांधी के मुद्दे पर कही ये बात, देखें Video - Rajasthan Hindi News

By

Published : Mar 30, 2023, 1:40 PM IST

सीकर. रामनवमी की पूर्व संध्या पर सीकर के रामलीला मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर विश्वास ने कहा कि निकाला हुआ आदमी ही यश और विजय को प्राप्त करता है. कवि कुमार विश्वास ने राम से संबंधित रचनाओं की प्रस्तुति दी. इस दौरान रामलीला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. विश्वास ने कहा कि अगर सामने प्रभु श्री राम जैसा विराट किरदार ने हो तो उसकी कथा के खलनायक रावण का कद आज भी दुनिया के कई कथित नायकों से बड़ा प्रतीत होता है.

डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि जब-जब भी देश पर संकट आता है तब पहला शीी राजस्थान की तरफ से चढ़ाया जाता है. इस बात के लिए मैं इस मिट्टी को वदन कहता हूं. मैं यहां पर आ कर रोमांचित हो जाता हूं. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर कुमार विश्वास ने कहा कि सदस्यता समाप्त होने से कुछ नहीं होता है जब जब भी संसार में बड़ी क्रांतियां हुई है तो वह घर से निकले हुए लोगों ने ही की है.

पढ़ें  :राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कुमार विश्वास ने कहा, निष्कासित आदमी ही क्रांति लाता है 

ABOUT THE AUTHOR

...view details