ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारियों से कबाड़ की दुकान में लगी आग, देखें Video - fire in singhana jhunjhunu
Published : Oct 27, 2023, 10:02 AM IST
सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना कस्बे के चिड़ावा रोड पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में शुक्रवार अल सुबह आग लग गई. सुबह घूमने निकले लोगों ने फोन कर व्यापारी सुभाष को सूचना दी. आसपास के ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की मदद से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. पीड़ित व्यापारी सुभाष ने बताया कि दुकान के बिल्कुल सामने ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा था, जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारियां निकाली और नीचे पड़े कबाड़ में आ गिरी. इसके कारण आग लग गई. लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित कर बिजली सप्लाई को बंद करवाया. उन्होंने दावा किया है कि उनका लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.