जोधपुर पोलो सीजन 2022, रजनीगंधा अचीवर्स ने जीता गोल्डन जुबली कप - Rajasthan hindi news
जोधपुर पोलो सीजन 2022 में शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले (jodhpur polo season 2022) में रजनीगंधा अचीवर्स ने सुजान टाइगर्स को सिर्फ 1 गोल के अंतर से हराकर महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप अपने नाम कर लिया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसे देखने के लिए जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा आज एक प्रदर्शनी मैच अबू सियर कप के लिए हुआ. इस दौरान आबू पर्वत और अबू सियर टीम के बीच हुआ मैच ड्रॉ रहा. ऐसे में दोनों ही टीमों को कप दिया गया. शनिवार को सीजन का औपचारिक समापन होगा. शुक्रवार को मैच शुरू होने से पहले विंटेज कारों की रैली भी मैदान में देखने को मिली. इस रैली में 1940 और उससे पहले की बनी 19 कारें शामिल हुईं. इसके अलावा जोधपुर राज परिवार के पारंपरिक बैंड ने अपनी स्वर लहरियां बिखेरीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST