राजस्थान

rajasthan

Jawai Bandh gate open in Sumerpur in Pali

ETV Bharat / videos

Jawai Dam :लगातार बारिश से लबालब हुआ जवाई बांध, दो गेट खुले, अब राजस्थान के इन 3 जिलों को होगा फायदा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 4:20 PM IST

पाली.पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध और जीवन रेखा कहे जाने वाले जवाई बांध के गेट को रविवार सुबह 9 बजकर एक मिनट पर खोल दिया गया. पहले गेट नंबर 2 को खोला गया और फिर उसके बाद गेट नंबर 10 को खोल दिया. हालांकि शुरुआत में दोनों गेटों को केवल एक इंच खोल गया. वहीं, बांध के गेट के खुलते ही वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. साथ ही कई लोग जवाई बांध के गेट से निकल रहे पानी के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. बता दें कि करीब 6 साल बाद जवाई बांध के गेट को खोला गया है तो वहीं इस बांध के गेट के खुलने से अब नहर और नदी के किनारे स्थित पाली, जालोर और सिरोही जिले के गांवों को फायदा होगा. पहले फेज में बांध के 13 गेटों में से 2 और 10 नंबर गेट को कम्प्यूटर स्काडा सिस्टम से 1-1 इंच खोला गया. प्रति दिन करीब 20 MCFT पानी गेटों से नदी में छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में सेई टनल के जरिए रोज 27 MCFT पानी जवाई बांध में आ रहा है, जिसमें से रोजाना करीब 7 से 8 MCFT पानी पेयजल के लिए काम में लिया जा रहा है. बता दें कि जवाई बांध के गेट खुलने से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा. जवाई नहर के आसपास पाली जिले के 11, जालोर जिले के 41 और सिरोही जिले के 6 गांवों में भूमि का जलस्तर बढ़ेगा. साथ ही कुएं भरेंगे तो बांध में वर्तमान में डेढ़ साल का पेयजल रिजर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details