गंगा दशमी पर ठाकुर जी को कराया गया जलविहार, गलता तीर्थ पर गालव गंगा का पूजन...Video - गंगा दशमी पर ठाकुर जी को कराया गया जलविहार
जयपुर.ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी पर योग संयोग के बीच गंगा दशमी का पर्व मनाया गया. इस मौके पर गलता पीठ में पवित्र गोमुख का पूजन किया गया. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गालव गंगा की सामूहिक महाआरती की गई. वहीं शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में ठाकुरजी को जलविहार कराया गया. गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में हर साल ज्येष्ठ के पूरे महीने श्री जी को जल यात्रा कराई जाती है. इस बार भक्तों को पानी बचाने का संदेश देते हुए कुछ विशेष तारीखों पर ही जलविहार की झांकी सजाई जा रही है. इस क्रम में मंगलवार को गंगा दशमी के मौके पर ठाकुर जी को जल यात्रा कराई गई. जलविहार की झांकी महज 15 मिनट की रही. जिसमें भगवान के दर्शन और चरणामृत के लिए सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. इस दौरान गोविंद देव जी को दक्षिण भारत से मंगवाए गए चंदन का लेप किया गया. आम, जामुन, तरबूज, फालसे और खरबूजे सहित दूसरे ऋतु फल भी अर्पित किए गए. इसके साथ ही गुलाब के शरबत का भी भोग लगाया गया. वहीं रियासत कालीन चांदी के फव्वारे से ठाकुर श्री जी को शीतलता प्रदान की गई.