राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Video: कहीं बही हास्य रस की धार तो कहीं लाइव बैंड ने सजाई शाम - लाइव बैंड ने सजाई शाम

By

Published : Dec 15, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की ओर से जयपुर स्थापना दिवस समारोह 2022 (Jaipur Foundation Day Celebrations 2022) आयोजित किया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को हेरिटेज निगम की ओर से हास्यरस से भरी शाम सजी. तो वहीं ग्रेटर निगम की ओर से म्यूजिकल नाइट में कलाकारों ने आकर्षक और मनभावन प्रस्तुतियों से समां बांधा. राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को मामे खान, पी.के.मस्त और अन्य कलाकारों की संगीत, कॉमेडी और लाइव बैंड की शानदार प्रस्तुतियों से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मामे खान ने लाइव बैंड के साथ पधारो महारो देस राजस्थान, केशरिया बलम गीत, वन्दे मातरम्, थारी शरारत सहित कई गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details