Mahavir Jayanti : जैन समुदाय ने मनाया महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव, निकाली शोभा यात्रा - ETV Bharat Rajasthan news
झालावाड़.जैन समुदाय के आराध्य 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर सोमवार को झालावाड़ शहर में सकल दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन समुदाय की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में जैन समुदाय के महिलाएं-पुरुष व बच्चे भी शामिल हुए. शोभा यात्रा में शामिल सभी महिलाओं ने केसरिया रंग की साड़ी पहनी थी तो पुरुषों ने श्वेत रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे. शोभा यात्रा में शामिल रहे विधायक अनिल जैन ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ झालावाड़ शहर के धोकड़े के बालाजी के पास स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से हुआ, जो शहर के बड़ा बाजार, मंगलपुरा होता हुआ पुनः चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा. यहां भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर सभी समुदाय के लोगों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शोभा यात्रा के समापन के बाद महाप्रसादी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. देर शाम को एक भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है. विधायक अनिल जैन ने बताया कि जैन समाज अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलता है. पूरे विश्व में शांति के रूप में जैन समाज को माना जाता है. इस यात्रा में पूर्व विधायक अनिल जैन, सामर्थ्य संस्था के सदस्य मुकेश जैन, सहित जैन समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.