IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के गढ़ में महेंद्र सिंह धोनी के सपोर्टर... - महेंद्र सिंह धोनी के सपोर्टर
जयपुर. 2019 के बाद एक बार फिर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था. उस वक्त राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा था, जिसका हिसाब चुकता करने के लिए टीम इस बार तैयार नजर आ रही है. हालांकि, स्टेडियम के बाहर राजस्थान के गढ़ में रॉयल्स के साथ-साथ धोनी के भी बड़ी संख्या में सपोर्टर्स पहुंचे हैं. आईपीएल के 16वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और अपने पिछले दो मैचों को भूलकर इस सीजन में दोबारा चेन्नई को पटखनी देने के लिए मैदान में उतरेगी. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के गढ़ में ही बड़ी संख्या में चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्टर भी पहुंचे हैं. इनमें भी मुख्य रूप से धोनी को सपोर्ट करने के लिए उनके प्रशंसक यहां पहुंचे हैं. जानकारों की मानें तो ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में राजस्थान की सरजमीं पर वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को आखिरी बार खेलता हुआ देखना चाहते हैं. उधर, राजस्थान रॉयल्स के भी बढ़-चढ़कर सपोर्टर यहां की संस्कृति और विरासत की झलक पेश करते हुए टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. किसी ने सिर पर साफा तो कोई टी-शर्ट पहन कर टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंचा. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में जारी है.