अजब जुनून...ढाई इंच के पहियों पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर... - Rajasthan Hindi news
एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य से कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए निकली अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा रविवार को (Roller Skating Tour reached Chittorgarh) चित्तौड़गढ़ पहुंची. व्यस्त सड़क मार्ग पर वाहनों के पीछे कतार बद्ध स्केटिंग करते बच्चों को देखकर राहगीर भी थम गए. वाहन चालकों ने भी गाड़ियां रोक दीं. जैसे ही स्केटिंग यात्रा सुभाष चौक पहुंची परिषद के कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम के जयकारों के साथ उनका हौसला बढ़ाया. राजेश डोगरा के नेतृत्व में यह यात्रा 25 दिसंबर को कन्याकुमारी पहुंचकर संपन्न होगी. करीब 5000 किलोमीटर की यात्रा के दौरान 13 राज्य और 10 हजार गांवों से यात्रा निकलेगी. दल की सदस्य सोनी चौरसिया ने बताया कि इस यात्रा की सबसे अनोखी विशेषता यह है कि मात्र ढाई इंच के पहियों पर करीब 5000 किलोमीटर का यह सफर तय होगा. 12 सदस्य यात्रा के दौरान ऑन रोड रहते हैं. हमारा मकसद देश के लोगों को पर्यटन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST