राम नवमी पर बैंड-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा, 16 फीट की राम मूर्ति रही आकर्षण का केंद्र
सिरोही जिले में गुरुवार को रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर जिला मुख्यालय से शोभा यात्रा शाम 5 बजे शुरू हुई. शोभा यात्रा में घोड़े, बैंड बाजे और डीजे के साथ बड़ी संख्या में युवा पताका लेकर चल रहे थे. करीब एक किलोमीटर से भी अधिक विशाल शोभा यात्रा में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. कलाकारों ने यात्रा के दौरान गैर नृत्य, आदिवासी परम्परागत नृत्य सहित अन्य प्रस्तुति दी. शोभा यात्रा के सरजावा गेट पहुंचने पर विधायक संयम लोढ़ा ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की. भगवान राम की 16 फीट ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. भवरलाल, एसपी ममता गुप्ता सहित पुलिस का भारी जाप्ता मौजूद रहा. राम नवमी के अवसर पर माउंट आबू में हजारों युवाओं ने बाइक से विशाल शोभा यात्रा निकाली.