बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने उमड़ी भीड़, लगाए 'जय श्रीराम' के नारे - ETV Bharat Rajasthan News
Published : Sep 3, 2023, 4:51 PM IST
कोटा.मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को हवाई मार्ग से कोटा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान एरोड्रम सर्किल से विज्ञान नगर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ही यातायात बाधित रहा. भीड़ इतनी थी कि धीरेंद्र शास्त्री के काफिले को कोटा एयरपोर्ट से बाहर निकलने में ही आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री सभी लोगों का अभिवादन करते नजर आए. इसके बाद हाईवे तक कोटा पुलिस ने उन्हें एस्कॉर्ट किया. इसके बाद वो बारां के अंता पहुंचे, जहां पर विशाल रोड शो निकाला गया