केसरिया रंग में रंगा कुचामन शहर, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल - Rajasthan Hindi news
Published : Sep 30, 2023, 7:03 PM IST
कुचामन सिटी.शहर में शनिवार को ऐतिहासिक कलश यात्रा निकली गई. पूरा शहर कलश यात्रा को देखने के लिए शामिल हुआ. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के उपलक्ष में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शहर में कलश यात्रा निकाली. महिलाओं ने गायत्री मंदिर, डूंगरी वाले बालाजी मंदिर, चारभुजा मंदिर, पुरानी धान मंडी और अंबे माता मंदिर कांकरिया कॉलोनी से कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर एक साथ होकर स्टेशन होते हुए नर्मदा गार्डन नली के बालाजी पहुंची. यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.