भागवत कथा का विशाल भंडारा, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पार्वती के जंगल में लगा मेला - Importance of Bhagwat Katha
धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत महु गुलावली में श्रीमद भागवत कथा के समापन के बाद आयोजित भंडारे में गुरुवार को प्रसादी पाने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए आयोजकों द्वारा जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए. एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सहयोग प्रदान किया है. गुरुवार को सुबह से शुरू हुए भंडारे में भारी भीड़ देखी गई. सरपंच कृपाल सिंह ने बताया कि 7 दिवसीय भागवत कथा के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. भंडारे की प्रसादी के लिए एक लाख से अधिक लोगों की खाने की व्यवस्था की गई है. प्रसादी के लिए माल पुआ, खीर एवं सब्जी बनाई गई है. 1 लाख से अधिक लोगों को भंडारे में आमंत्रित किया गया है. व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग गांव के लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. प्रसादी ग्रहण करने के लिए गांवों से महिला, पुरुष एवं बच्चों की टोलियां बनकर कर पहुंची. सरपंच ने बताया कि ग्रामीणों ने बिना प्रशासन के सहयोग लिए व्यवस्था को मैनेज किया है. माल पुआ, खीर एवं सब्जी को रखने के लिए दर्जनों की तादाद में ट्रैक्टर ट्रॉली का आयोजन द्वारा उपयोग किया गया. ट्रॉलियों के अंदर खीर, सब्जी एवं पुओं को रखने की व्यवस्था की गई.