राजस्थान

rajasthan

Police flag march in Dholpur

ETV Bharat / videos

Holi Festival 2023 : होली पर माहौल बिगाड़ा तो खैर नहीं, सुनिए धौलपुर के एसपी ने क्या दी चेतावनी - Rajasthan Hindi news

By

Published : Mar 5, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 11:38 PM IST

धौलपुर. होली के त्योहार को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. रविवार की रात पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के माध्यम से एसपी ने संदेश दिया कि होली के त्योहार को शांति पूर्वक और भाई चारे के साथ सेलिब्रेट करें. उन्होंने कहा होली रंगों का त्योहार है. समाज में कुछ युवा रंगों के त्योहार पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. एसपी ने कहा कि नशा का सेवन कर तेज आवाज में डीजे बजा कर माहौल को खराब किया जाता है. उन्होंने कहा माहौल खराब करने वाले युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. 

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय समेत उपखंड और तहसील मुख्यालय पर भी विशेष रणनीति बनाई गई है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को अपने-अपने इलाके में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. होली के त्योहार पर पुलिस की अलग-अलग टीम अपने इलाकों में गस्त करेंगी. इस दौरान रविवार देर रात एसपी ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर शहर के नगर परिषद मार्ग, अस्पताल मार्ग, हरदेव नगर, जगन तिराहा, लाल बाजार, काली माई रोड, संतर रोड, पैलेस रोड पर फ्लैग मार्च कर लोगों को संदेश दिया.

पढ़ें :Holi Festival 2023: भीलवाड़ा के हरणी गांव में नहीं जलाई जाती होलिका, जानिए वजह

Last Updated : Mar 5, 2023, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details