Holi 2023 : महिलाओं ने पुरुषों पर बरसाई लाठियां, लट्ठमार होली को देखने पहुंचे गई गांवों से लोग - Pratapgarh Lathmar Holi
प्रतापगढ़. जिले के धमोत्तर पंचायत समिति के कुलमीपुरा ग्राम पंचायत के दूधली टांडा गांव के श्रीवीर तेजाजी महाराज मंदिर के पास और ढलमू मानपुरा में लबाना समाज की परम्परागत लट्ठमार होली शुक्रवार को खेली गई. इस दौरान कई गांवों से लोग पहुंचे और आनंद उठाया. इस दौरान यहां बृज की होली का संस्कृति देखने को मिली. लोगों के अनुसार लट्ठमार होली का आयोजन लबाना बाहुल्य क्षेत्रों में कई वर्षों से चलता आ रहा है. लट्ठमार होली को खेलने के लिए दूधली टांडा गांव के नायक मांगीलाल लबाना के घर से डीजे की धूम पर होली के गीत गाते हुए पहुंचे. मंदिर प्रागंण में लट्ठमार होली खेली गई. इससे पहले विधी-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ पुरुष व महिलाओं द्वारा ललेनो नृत्य, नगाड़ों के थपथपाहाट से शुरू हुआ. नेजा लूटने के दौरान पुरुषों पर लाठियां बरसाईं, जबकी पुरुष अपनी लाठियों के दम पर महिलाओं से लाठियों से बचने का जतन करते रहे. होली का आनंद उठाने के लिए कई गांवों से लोग आए.