Heavy Rain: सिरोही में जमकर बरसे बादल, माउंट आबू में गिरे ओले - Rajasthan hindi news
सिरोही में मौसम ने करवट ली और गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे जो दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ बरस पड़े. बारिश के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. कई सड़कों और गलियों में पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में भी थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू में तो बारिश के साथ ओले भी गिरे जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. तापमान में भी गिरावट आई जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि इससे किसानों के लिए फिर परेशानी खड़ी हो गई. किसानो की गेहूं और चने की फसल कट कर खेतों में पड़ी है जो बारिश से खराब भी हो सकती हैं. जिले के आबूरोड रेवदर, पिण्डवाड़ा, अनादरा, माउंट आबू में जमकर बारिश हुई.