Happy New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबी स्वर्णनगरी , देर रात तक डीजे पर थिरके लोग - new year 2023 Celebration
नए साल का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया पर 2023 का खुमार छाया है. जैसलमेर में भी 2022 को गुडबाय कहने और नए साल का स्वागत करने वालों की अच्छी खासी तादाद नाचती गाती और नव वर्ष का जश्न मनाती दिखी (New Year celebration in Jaisalmer). वेस्टर्न, इंडी पॉप के साथ ही राजस्थानी लोक धूनों पर देर रात तक लोग थिरकते दिखे. हैप्पी न्यू ईयर के घोष से स्वर्णनगरी गूंज उठी. एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दी गईं. साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को वर्ष 2022 को विदाई देने के लिए जैसलमेर में 50 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST