Beniwal in Lok Sabha: लोकसभा में गूंजा जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट केस...बेनीवाल ने की आर्थिक पैकेज की मांग - Rajasthan hindi news
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को (Hanuman Beniwal in loksabha) नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट केस का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 6 दिन पहले शेरगढ़ के भंगुरा में शादी समारोह के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट के कारण 24 मौतें हो चुकी हैं. जबकि 29 लोग अभी भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री ने आर्थिक पैकेज दिलाने की बात कही थी. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक पैकेज दिलाने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर बेनीवाल ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर भी मांग रखी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST