लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने उठाया नाबालिग से दुष्कर्म करके उसे कोयले की भट्टी में जलाने का मामला - राज्यों में यौन उत्पीड़न
नई दिल्ली. लोकसभा में गुरुवार को भीलवाड़ा के कोटड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद उसे कोयले की भट्टी में जलाने का मुद्दा गूंजा. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में राजस्थान समेत कई राज्यों में यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम जो कि गृहमंत्री भी हैं, उनके गृह जिले में जेएनवीयू में बालिका से दुष्कर्म की घटना हुई. उसके बाद हाल में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में भी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करके उसे जिंदा जलाया जाता है, जब तक वह जल नहीं जाती, तब तक उसे कोयले की भट्टी में डाला जाता है. इसके साथ ही बेनीवाल ने एमपी और छत्तीसगढ़ की दुष्कर्म की घटनाओं का भी जिक्र किया. सांसद बेनीवाल ने इस दौरान मणिपुर की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने ने कहा कि मणिपुर की घटना पर सभी ने चिंता जताई है, लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या इंटेलिजेंस फेलियर इतना है कि इस तरह की घटना घट गई. मणिपुर में शांति कैसे हो?, इस पर सभी को प्रयास करना चाहिए.