उदयपुर में सरकारी स्कूल की जर्जर दीवार ढही, बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. प्रदेश में सरकारी स्कूलों की बदहाली की एक तस्वीर उदयपुर में देखने को मिली है. यहां सरकारी स्कूल के दीवार अचानक ढह गई. घटना में स्कूटी सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए. वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी सवारों के निकलने के महज 2 से 3 सेकेंड के भीतर स्कूल की दीवार ढह गई. इस घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. स्कूटी सवार लोगों को दो से तीन सेकेंड और लग जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
मामला 10 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है. दीवार ढहने का मामला उदयपुर के पानेरियो की मादड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद अभी भी नहीं खुली है.
पढ़ें.चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाया
लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों की परवाह नहीं है. इसलिए समय रहते स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग को स्कूल की बाउंड्री ठीक करवानी चाहिए. प्रमोद मेनारिया मनोनीत पार्षद ने बताया कि पिछले दिनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूल की बाउंड्री की दीवार जर्जर अवस्था में अचानक गिर गई.
गनीमत रही कि इसमें कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. स्कूटी गुजरने के मुश्किल से 2 सेकेंड बाद स्कूल की बाउंड्री की दीवार अचनाक ढह गई. अभी भी स्कूल की जर्जर बाउंड्री झूल रही है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. स्कूटी पर दो युवक और एक युवती बैठे थे जो कि बाल-बाल बच गए.