झीलों की नगरी उदयपुर में शुरू हुआ गणगौर महोत्सव, विदेशी सैलानी हुए मंत्रमुग्ध..देखें वीडियो - विदेशी सैलानी हुए मंत्रमुग्ध
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार से तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव का आगाज हुआ. इस दौरान उदयपुर के ऐतिहासिक गणगौर घाट पर बड़ी संख्या में महिलाएं सजधज कर ईशर और गणगौर को लेकर पहुंची.गुरुवार शाम से ही विभिन्न समाजों की गणगौर संग महिलाएं पूजा करने जब गणगौर घाट पहुंची तो मेले जैसा माहौल नजर आया. इस दौरान महिलाओं ने पूरे भक्ति भाव से ईशर और गणगौर की पूजा अर्चना की. इस दौरान बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी भी गणगौर महोत्सव पर्व को देखने के लिए गणगौर घाट पहुंचे थे. पिछोला झील किनारे इस महोत्सव में शामिल होने आए विदेशी सैलानी भी इस पल को अपने कैमरों में कैद करते हुए नजर आए. आपको बता दें कि मेवाड़ महोत्सव के दौरान 3 दिन तक मेवाड़ की संस्कृति की झलक गणगौर में देखी जाती है. 3 दिन तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में पहले दिन विभिन्न समाजों की गणगौरे और महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर प्रसिद्ध गणगौर घाट पर पहुंचतीं हैं. इसके बाद अगले 2 दिन भी विभिन्न कार्यक्रम पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए जाते हैं. इस कलरफुल फेस्टिवल का गवाह बनने के लिए देश और विदेश के सैलानियों का जमावड़ा भी लेक सिटी उदयपुर में लग रहा है. उदयपुर के पर्यटन विभाग द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.