Rajasthan New Districts : गंगापुर सिटी को जिला बनाने पर रामकेश मीणा का किया भव्य स्वागत - Rajasthan New Districts
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी को जिला बनाने की घोषणा के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है. मुख्यालय बामनवास के पिपलाई, चांदनहोली सहित अनेक गांवों के ग्रामीणों मे भी उत्साह है. सीएम सलाहकार व गंगापुर विधायक रामकेश मीणा का बामनवास के खेड़ली मोड़ और पिपलाई में लोगों ने रविवार को जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया. चांदनहोली सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष राम खिलाड़ी मीणा व दरब सिंह चेची के नेतृत्व में खेड़ली मोड़ पर जबरदस्त स्वागत किया गया. इस बीच कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे. दूसरी ओर पिपलाई कस्बे में अभिभाषक संघ द्वारा भी सीएम सलाहकार एवम् गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा का माला एवं साफा बांधकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. जिला बनाने के फैसले के बाद पहली बार रामकेश मीणा गंगापुर सिटी पहुंचे थे.