Gadar 2 Movie : ट्रैक्टर में सवार होकर फिल्म देखने आए फैंस, थिएटर में भी गूंजा इंकलाब जिंदाबाद का नारा - Rajasthan Hindi news
भीलवाड़ा.हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 का क्रेज भीलवाड़ा में भी देखने को मिल रहा है. रविवार को एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों में सवार होकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए ग्रामीणों ने सिनेमाघर में फिल्म देखी. सिनेमा प्रेमी ग्रामीणों ने सिनेमाघर पहुंचने से पहले शहर के प्रमुख बाजारों से ट्रैक्टरों की रैली भी निकाली. रैली में इन ट्रैक्टरों के आगे सनी देओल की फिल्म गदर 2 के पोस्टर और बैनर भी लगा रखे थे. जिले के अगरपुरा निवासी समाजसेवी और नशा मुक्ति भारत अभियान के संरक्षक नारायण लाल भदाला के नेतृत्व में रविवार को 15 ट्रैक्टर में सवार होकर ग्रामीण भीलवाड़ा कोतवाली थाने के पास स्थित सिनेमा घर में पहुंचे और गदर 2 मूवी देखी. थिएटर में भी इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगे.