Challenge to Shakuntala Rawat: पूर्व सरपंच का उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को चैलेंज, सुनिए क्या कहा...वीडियो वायरल - पूर्व सरपंच ने लगाए शकुंतला रावत पर आरोप
बानसूर में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने वीडियो जारी कर विधायक और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Former sarpanch challenged Shakuntala Rawat) पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने गुर्जर आरक्षण को लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण में न तो विधायक का कोई अहम रोल रहा है, न ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का. गुर्जर आरक्षण की लड़ाई किरोड़ी सिंह बैंसला और पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना सहित समाज के गणमान्य लोगों ने लड़ी थी. पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर शकुंतला रावत किसी पार्टी से टिकट ना लेकर उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़ें, तो वह उनकी जमानत जब्त करवा देंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो वह बानसूर में अपनी शक्ल नहीं दिखाएंगे. हालांकि इटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST