Video: चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार केंद्रीय विद्यालय के पास पढ़ाने जा रहे एक अध्यापक की चलती मारूती 800 कार में आग लग (fire in car in Bhilwara) गई. अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. आग का पता लगने पर अध्यापक ने फौरन गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. मामले की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि न्यू लुक स्कूल टीचर विक्टर जोशेफ विद्यालय मे पढ़ाने के लिए जा रहे थे. कार में एलपीजी गैस किट लगा हुआ था, ऐसे में लोग दूर ही रुक कर अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे. दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST