VIDEO NEWS : पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने पहुंची SUV में लगी आग - Rajasthan Hindi news
Published : Oct 6, 2023, 5:07 PM IST
कोटा. पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने पहुंची एसयूवी कार में अचानक आग लग गई. पेट्रोल पंप कर्मियों ने फायर सेफ्टी उपकरण के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही गाड़ी को धक्का देते हुए पेट्रोल पंप की बाउंड्री तक लेकर आए और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गाड़ी मालिक भूपेंद्र का कहना है कि 5 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे यह हादसा हुआ था. वह अपने 80 वर्षीय दादा के साथ कोटा से अपने गांव पोलाई जा रहा था. शहर से बाहर नेशनल हाईवे 27 पर स्थित पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने के लिए पहुंचा, तभी यह हादसा हो गया. आग किस कारण लगी, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.