अलवर में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - ETV bharat Rajasthan news
अलवर.मुंगास्का क्षेत्र स्थित एक गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फैक्ट्री के पास गोदाम भी आग की चपेट में आ गया. इस दौरान फैक्ट्री में लगी सभी मशीनें और लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. आग ने पास की एक दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया. एहतियातन आसपास के दुकान और घरों को भी खाली करा लिया गया है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिसकर्मी लोगों को घटनास्थल से दूर करने में जुटे रहे. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.