Fire in Car : धू-धू कर जलने लगी पुलिस चौकी में खड़ी कार, जलकर हुई राख - ETV Bharat Rajasthan News
सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास सो रहे पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू नहीं पाया जा सका. जानकारी के अनुसार गिरवर चौकी में तैनात पुलिस कांस्टेबल महेंद्र सिंह अपनी कार को चौकी में खड़ी कर सो रहा था. साथ में अन्य पुलिसकर्मी भी चौकी में ही थे. रात करीब 2 बजे अचानक कार में विस्फोट हुआ और उसमें आग लग गई. विस्फोट से सभी स्टाफ की नींद खुल गई. आग पर काबू पाने के लिए टैंकर बुलाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.